रामपुरा श्री गंगा माता शंखोद्धार मेले को लेकर तैयारियां चरम पर प्लांट वितरण 28 अक्टूबर मंगलवार को मेला मैदान पर होगा

रामपुरा श्री गंगा माता शंखोद्धार मेले को लेकर तैयारियां चरम पर

प्लांट वितरण 28 अक्टूबर मंगलवार को मेला मैदान पर होगा

नगर परिषद रामपुरा, जिला नीमच द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित ऐतिहासिक श्री गंगामाता शंखोद्वार का विशाल मेला आयोजित किया जा रहा है। यह मेला मालवा अंचल का ऐतिहासिक मेला होकर इसका धार्मिक महत्व है। यहाँ पर स्थापित जड़ेलियाँ भैरव जी की प्रतिमा पर दूर-दूर से आकर श्रद्धालु कार्तिक व वैशाख की पूर्णिमा पर आकर पिंडदान व मन्नत मांगते हैं है।

नगर परिषद द्वारा मेले में आने वाले व्यापारियों को न्युनतम दर पर प्लाट, विद्युत एवं पेयजल की समुचीत पवस्था उपलब्ध करवाई जावेगी। मेले मे क्षेत्र के किसानों व नागरीकों की सुविधा के लिये मध्यप्रदेश शासन के सहयोग सभी विभागों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। जिससे क्षेत्र के किसानो वा नागरिकों को उपर्युक्त विभाग के सबंध मे जानकारी प्राप्त हो सके ।

मेला प्रांगण नगर परिषद के सौजन्य से सातदिवसीय सांस्कृतिक मंच पर राजेस्थानी कार्यक्रम, आकेष्ट्रा, आदि मनोरंनजन कार्यक्रम प्रसतुत किये जायेंगें। बच्चो के मनोरंनज के हेतु जादुगर शो, सर्कस, झूले आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। साथ ही मेले में खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जावेगा तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी ने क्षेत्रवासियो से इस ऐतिहासिक विशाल मेले में नगर परिषद रामपुरा को सहयोग प्रदान कर मेले का अधिक से अधिक लाभ उठावें । मेला सभापति प्रेमलता भगवान भोई ने जानकारी देते हुए बताया की मेले की तैयारी को अंतिम चरण एवं

प्लॉट वितरण दिनांक 28/10/2025 मंगलवार का मेला मैदान पर किया जावेगा।

Related Articles

Back to top button