टेक्नोलॉजीनीमचमध्यप्रदेश

रामपुरा महाविद्यालय में परमाणु वैज्ञानिकों का आगमन। विद्यार्थियों को किया परमाणु अनुसंधान के लिए जागरूक।

रामपुरा महाविद्यालय में परमाणु वैज्ञानिकों का आगमन।
विद्यार्थियों को किया परमाणु अनुसंधान के लिए जागरूक।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई एवं राजा रामन्ना सेंटर फॉर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैज्ञानिकों की टीम में डॉ शिल्पा त्रिपाठी, श्री किरन कुमार गोराई, डॉ सुजय सरजेराव गायकवाड़, डॉ योगेश कुमार एवं डॉ मंगलानंद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विज्ञान एवं कला संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी विभाग के अंतर्गत यह आउटरीच कार्यक्रम करवाया गया है जिसका उद्देश्य न्यूक्लियर फिजिक्स, परमाणु एवं नाभिकीय विज्ञान, अनुसंधान आदि के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न करना है। नाभिकीय ऊर्जा का उपयोग किस प्रकार देश की उन्नति के लिए, बिजली उत्पादन एवं अन्य ऊर्जा संसाधनों हेतु किया जाता है यह बताया गया। आरआरकेट इंदौर में देश की एकमात्र सिंक्रोटोन फैसिलिटी उपस्थित है, उसकी संरचना एवं उपयोगिता बताई गई। डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (डीएई) भारत सरकार विभाग में डिप्लोमा तथा बीएससी एमएससी के विद्यार्थियों के लिए कैरियर अवसरों की विस्तृत जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी गई। रामपुरा महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम रहा। कार्यक्रम की संयोजक डॉ शिल्पा राठौर थी एवं सफल संचालन डॉ आसावरी खैरनार द्वारा किया गया। डॉ महेश कुमार चांदना एवं डॉ शरद शर्मा द्वारा तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलराम सोनी ने उपरोक्त अवसर पर हर्ष व्यक्त किया एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button