धर्म

रामपुरा के संस्थापक राजा रामा भील का जल्द बनेगा स्मारक भव्य स्मारक की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक मारू

 

भोपाल। आज भोपाल प्रवास के दौरान मनासा विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू ने माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से भेंट कर क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान विधायक मारू ने रामपुरा में राजा रामसिंह भील के भव्य स्मारक निर्माण की विशेष मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने स्मारक से संबंधित परिचयात्मक दस्तावेज भी मुख्यमंत्री को सौंपे।

विधायक मारू ने बताया कि पिछले दिनों रामपुरा में राजा रामसिंह भील की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में समाजजनों ने स्मारक निर्माण की मांग रखी थी, जिस पर उन्होंने मंच से स्मारक निर्माण का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री से भेंट कर औपचारिक रूप से इस विषय पर चर्चा की गई।

विधायक मारू ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि राजा रामसिंह भील का ऐतिहासिक योगदान क्षेत्र की सांस्कृतिक और वीर परंपरा से जुड़ा हुआ है। स्मारक निर्माण से न केवल क्षेत्र की गौरवशाली विरासत को सम्मान मिलेगा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र भी बनेगा।

मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने विधायक मारू की मांग को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस मांग पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

विधायक मारू ने बैठक के दौरान क्षेत्र के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आवश्यक सुझाव भी प्रस्तुत किए, ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति दी जा सके।

गौरतलब है कि राजा रामसिंह भील को क्षेत्र में वीरता और जनसेवा के लिए जाना जाता है। रामपुरा में उनके स्मारक की स्थापना से ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित किया जा सकेगा और युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल होगी

Related Articles

Back to top button