राज कुमार अहीर का नूरी खान ने उठवाया फॉर्म, वहीं मनासा से बिज्जू बन्ना ने भी उठाया अपना फॉर्म
नीमच। नीमच की जावद विधानसभा सीट से पार्टी से टिकट नही मिलने से नाराज काग्रेस नेता राज कुमार अहीर ने निर्दलीय के रूप में फ्रॉम भरा था। आज नामांकन वापसी के अंतिम दिन राज कुमार अहीर ने नीमच जिला प्रभारी नूरी खान के साथ जाकर अपना नामांकन वापिस ले लिया। वहीँ मनासा विधानसभा निर्दलीय के रूप में पूर्व विधायक और सिंधिया समर्थक विजेन्द्रसिंह मालाहेडा ने भी आज अपना नामांकन वापस ले लिया।
कांग्रेस की नीमच जिला प्रभारी नूरी खान कांग्रेस के जावद विधानसभा उम्मीदवार राजकुमार अहीर के कार्यालय पहुंची और पूर्व सीएम कमल नाथ से राजकुमार अहीर की उनसे बात करवाई, कमल नाथ ने फोन पर चर्चा कर अहीर को समझाया, इस पर अहीर ने जाकर अपना नामांकन फॉर्म वापस उठा।
अब जब इन दोनों ने नाम वापस ले लिया तो ऐसे में मनासा और जावद की परिस्तिथिया भी बदल गई है। मनासा में अब सीधा मुकाबला मारू और नाहटा के बीच हो गया है तो वहीँ जावद में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।