राजस्‍व विवादों के प्रकरणों में दोषी पक्षकारों के विरूद्ध प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही करें- श्री चंद्रा राजस्‍व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

नीमच :-

राजस्‍व विवादों के प्रकरणों में दोषी पक्षकारों के विरूद्ध प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही करें- श्री चंद्रा राजस्‍व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कलेक्‍टर ने दिए निर्देश

राजस्‍व संबंधी मामलों, विवादों में यदि कोई पक्षकार राजस्‍व न्‍यायालयों के आदेशों की अवहेलना करता है, तो संबंधित के विरूद्ध प्रतिबंधात्‍मक कार्यवाही की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिले के राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर्स, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने आरसीएसएम में दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा, कि कोई भी प्रकरण समय-सीमा से बाह्य न जाए यह सभी राजस्‍व अधिकारी सुनिश्चित करें।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए, कि वे अपने अधिनस्‍थ राजस्‍व न्‍यायालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और प्रतिमाह न्‍यूनतम नकारात्‍मक एवं सकारात्‍मक 10-10 राजस्‍व प्रकरणों का अवलोकन करें। एसडीएम नीमच को न्‍यायालय नीमच ग्रामीण एवं जीरन के राजस्‍व प्रकरणो के निराकरण का प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने 3 से 6 माह के लंबित राजस्‍व प्रकरणों को एक सप्‍ताह में निराकृत करने के निर्देश भी सभी राजस्‍व अधिकारियों को दिए। उन्‍होने राजस्‍व न्‍यायालयों द्वारा पारित आदेशो का अमल सुनिश्चित करवाने के लिए सभी पटवारियों को पाबंद करने के निर्देश भी दिए। बैठक में राजस्‍व मदों में वसूली, नक्‍क्षा तर‍मीम की प्रगति, नक्‍क्षा विहिन ग्रामों के नक्‍क्षों के निर्माण की प्रगति, आरओआर की प्रगति राजस्‍व महाअभियान में प्राप्‍त आवेदनों के निराकरण की भी विस्‍तार से समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्‍टर ने सभी राजस्‍व अधिकारियों को सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण पर विशेष ध्‍यान देने के निर्देश देते हुए कहा, कि सभी राजस्‍व अधिकारी सीएम हेल्‍पलाईन के निराकरण में ए ग्रेड हांसिल करने का हर संभव प्रयास करें। सभी राजस्‍व अधिकारी 85 प्रतिशत से अधिक सीएम हेल्‍पलाईन का निराकरण सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button