योग कार्यक्रम कि विविध गतिविधियों का प्रदर्शन व संचालन कर युवा महोत्सव मनाया गया

सांदीपनी विद्यालय भानपुरा एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गाँधीसागर में आज राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया

भानपुरा : स्वामी विवेकानंद जयंती (12 जनवरी) पर देशभर के स्कूलों में योग और सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो उनके विचारों और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने से प्रेरित हैं, जहाँ छात्र योग आसन, प्राणायाम करते हैं और विवेकानंद के आदर्शों पर प्रेरक सत्रों में भाग लेते हैं, जिसका उद्देश्य शारीरिक, मानसिक विकास और अनुशासन को बढ़ावा देना है इसी क्रम में आज दिनांक 12 जनवरी सोमवार को सांदीपनी विद्यालय भानपुरा में युवा दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर महेंद्र वधवा, अशोक गोखरू, अजय तिवारी, दिनेश रुद्रवाल, दिनेश मांदलिया, अनिल राठौर, आशीष कलवाडिया राजू वधवा विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे, स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण , पूजन अर्चन से हुआ अजय तिवारी, अशोक गोखरू ने सारगर्भित तरीके से स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला योग कार्यक्रम की विविध गतिविधियों का प्रदर्शन व संचालन स्काउट एन सी सी अधिकारी भीमसेन वधवा द्वारा करवाया गया क्रीड़ा प्रभारी अनिल शर्मा रोहित मीणा ने आरंभिक प्रदर्शन में विशेष सहयोग प्रदान किया प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी ने योग की महत्ता पर प्रेरक संदेश देते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा

गांधीसागर : शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, गाँधीसागर में भी युवा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में योग एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी योग शिक्षक मनीष परिहार एवं पतंजलि योग समिति की टीम द्वारा विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास कराया गया। योग सत्र के पश्चात विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों ने मैराथन दौड़ में भाग लेकर स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।
योगाभ्यास के दौरान दो वर्षीय नन्ही बालिका गोरांशी परिहार भी पूरे समय मंच पर उपस्थित रहकर योग करती नजर आई। छोटी उम्र में सहज योग मुद्राओं का अभ्यास कर उसने उपस्थित सभी लोगों को अचंभित और प्रेरित कर दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, शारीरिक स्वास्थ्य एवं अनुशासित जीवनशैली के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा। आयोजन को विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों द्वारा सराहा गया। इस अवसर पर पंतजलि योग समिती गाँधी सागर के कोमलचंद नामदेव,हीरालाल रावत,विनोद बलहार, पदमा व्यास, सलीम पठान, पुरन माटा, प्राचार्य मुकेश वशिष्ठ,जितेंद्र तोमर,सम्राट टेलर,भावेश प्रजापति,पवन बानयाअंशु मंडल,,रुतवी नकडा, आदि उपस्थित थे
संचालन योग समिती गाँधीसागर मिडिया प्रभारी पूरन माटा ने किया

 

Photo of Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma (Shalimar) Bahanpura Bureau Chief

Related Articles

Back to top button