युवा संगम रोजगार मेले में 265 युवा लाभाविंत

युवा संगम रोजगार मेले में 265 युवा लाभाविंत

नीमच :

जिला रोजगार कार्यालय नीमच एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रामपुरा के संयुक्त तत्वावधान में युवा संगम रोजगार स्वरोजगार मेले का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस मेले में कुल 336 युवाओं ने पंजीयन कराया इसमें से 265 युवाओं का प्राथमिक रूप से रोजागार के लिए चयन किया गया है। इस युवा संगम में मालवा पेट्रो प्रोडक्ट प्र.लि. भारत फाईनेश्‍ंल, टी.एस.पी.एल.ग्रुप पुणे पी.एम. फूड कॉर्पोरेशन एवं व्ही.ई. कमर्शियल प्रा. लि. पीथमपुर सहित प्रतिष्ठित कंपनियों ने सहभागिता की। यह जानकारी प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री दिनेश परमार ने दी है।

Related Articles

Back to top button