- *युवा उत्सव से बच्चों में दिखा प्रतिभा का हुनर*
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपूरा में
महाविद्यालीन युवा उत्सव 2025_2026 दिनांक 15/10 /2025 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में आयोजन हुआ। युवा उत्सव थीम “भारतीय ज्ञान परंपरा “ के अंतर्गत 22 विधाये सम्मिलित है। आज के कार्यक्रम का शुभारंभ “भारतीय मांगलिक प्रतीक रंगोली”से प्राचार्य डॉ बलराम सोनी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ हेमकांत तुगनावत एवं प्रो.जेड एच बोहरा तथा युवा उत्सव प्रभारी प्रो. मठुआ अहिरवार, समिति संयोजक सदस्यों द्वारा कीर्ति गति रूप दिया। प्रथम गतिविधि रंगोली में प्रथम स्थान. भूमिका कपूर Bsc प्रथम द्वितीय धानिया पड़ायपंथी BA प्रथम तृतीय राहुल गहलोत एम.ए. राजनीति विज्ञान एम.ए.तृतीय सेम. के रहे रंगोली प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. अर्चना आर्य,सहसंयोजक डॉ.मुक्त दुबे निर्णायक दल रामस्वरूप अहिरवार डॉ शिल्पा राठौर, डॉ असावरी खैरनार निर्णायक दल का अविस्मरणीय योगदान रहा।
द्वितीय गतिविधि “भाषण_
“भारतीय ज्ञान परंपरा में राजनीतिक चित्रण” में प्रथम स्थान धानिया पड़ायपंथी द्वितीय अंकित सेन तृतीय स्थान कमला काछवा ने प्राप्त किया गतिविधि के संयोजक डॉ.भरत कुमार धनगर एवं सदस्य डॉ.महेश कुमार चांदना , डॉ.बी एल .भाटी एवं निर्णायक दल प्रोफेसर जेड. एच. बोहरा, डॉ.जितेंद्र पाटीदार, डॉ. बद्री लाल भाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
तृतीय गतिविधि वाद विवाद
शीर्षक “वर्तमान समय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रासंगिक” में प्रथम स्थान अंकित सेन द्वितीय चेरी जागीरदार द्वितीय स्थान प्राप्त किया गतिविधि के संयोजक डॉ एन डबकरा सहसंयोजक डॉ. असावरी खैरनार सदस्य डॉ. शरद शर्मा डॉ.योगेश पंजाबी एवं निर्णायक दाल के सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही
चतुर्थ गतिविधि प्रश्न मंच में सामूहिक प्रश्नोत्तरी प्रथम अंकित सेन BA प्रथम वर्ष द्वितीय कु.चेरी जागीरदार BA तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया ।कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर शिल्पा राठौर डॉ.बद्री लाल भाटी, नेहा शर्मा , शिवानी जोशी,एवं निर्णायक दल की भूमिका रही। एक सप्ताह से विद्यार्थियों में युवा उत्सव के प्रति हर्ष एवं उल्लास का माहौल रहा है। जिसमें आज युवा उत्सव की रंगोली , भाषण, बाद विवाद, प्रश्न मंच आदि विधाओं में छात्र /छात्राओं ने बढ़ चढ़ के भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम के अंत में कहां प्रतिभा किसी की मुंहताज नहीं होती है।गतिविधि में प्राचार्य डॉ बलराम सोनी ,वरिष्ठ प्राध्यापकजन एवं महाविद्यालय का स्टॉफ मौजूद रहा। है। विधाओं के संयोजक एवं सदस्यगण का आभार युवा उत्सव प्रभारी मठुआ अहिरवार ने माना है।
Back to top button