युवा उत्सव में सांस्कृतिक एवं एकांकी प्रस्तुति ने मचाई धूम*

*युवा उत्सव में सांस्कृतिक एवं एकांकी प्रस्तुति ने मचाई धूम*

युवा उत्सव में सांस्कृतिक एवं एकांकी प्रस्तुति ने मचाई धूम*
रामपुरा:शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा जिला नीमच कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ बलराम सोनी की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ हेमकांत तुगनावत एवं प्रो. जेड एच बोहरा की उपस्थिति में हुई।प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति इतिहास के तथ्यों से अवगत कराया। विद्यार्थियों द्वारा शास्त्रीय संगीत, एकल गायन , एकांकी,समूह नृत्य,मिमिक्री स्क्रिट पोस्टर,मूक अभिनय आदि विधाओं को गति दी।
पोस्टर गतिविधि में प्रथम कु.भूमिका कपूर द्वितीय धानिया पढ़ायपंथी,तृतीय स्थान अंकित सेन ने प्राप्त किया।

पोस्टर गतिविधि के संयोजक डॉ सुषमा सोलंकी सदस्य शिवानी जोशी तथा निर्णायक भूमिका डॉ . शिल्पा राठौर डॉ.असावरी खेरनार की रही।

युवा उत्सव में सांस्कृतिक एवं एकांकी प्रस्तुति ने मचाई धूम*
*एकल गायन* में
सोनू मालवीय एम ए प्रथम सेम.प्रथम विजेता रहे। संयोजक डॉ. असावरी खैरनार,
डॉ शिल्पा राठौर एवं निर्णायक दल की भूमिका डॉ. लखन कुमार यादव डॉ. किरण अलावा ने की। एकांकी मिमिक्री स्क्रिप्ट आदि विधाओं के विजेता एकांकी टीम भविष्य घावरी हिना माली कशिश धनिया सुंदर अंकित सेन कमला कच्छावा तनीषा लोधी रहे।
मिमिक्री टीम कमला कछावा अंकित सेन धानिया पड़ाय पंथी सुंदर रायका तनीषा चौधरी रहे।
स्क्रिप्ट_ कशिश माली एवं उनकी टीम। इन विधाओं के संयोजक प्रोफेसर जेड एच बोहरा एवं निर्णायक दल डॉ. सुरेश कुमार, डॉ.जितेंद्र पाटीदार, डॉ.योगेश पंजाबी रहे । महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भारतीय संस्कृति की विधा के अनुरूप गतिविधि में भागीदारी की और विद्यार्थियों में युवा उत्सव के प्रति उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के समापन के पश्चात महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। आभार युवा उत्सव प्रभारी प्रो मठुआ अहिरवार ने माना

Related Articles

Back to top button