यातायात नियम मानने वालों को फूलों से सम्मान, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती

नीमच यातायात पुलिस का अनोखा अभियान, 8 ऑटो जप्त, चालानी कार्रवाई जारी

यातायात नियम मानने वालों को फूलों से सम्मान, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती

नीमच यातायात पुलिस का अनोखा अभियान, 8 ऑटो जप्त, चालानी कार्रवाई जारी

नीमच। नीमच जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा गुरुवार को एक सराहनीय और सख्त अभियान चलाया गया। नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित किया गया, वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री किरण चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर, सूबेदार सुरेश सिसोदिया, एएसआई महेंद्र राणा, प्रधान आरक्षक गोपाल सोनी, आरक्षक कृष्ण सैनी सहित यातायात टीम ने नीमच शहर में विशेष अभियान चलाया।
अभियान के तहत हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले एवं सीट बेल्ट लगाकर चारपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।

यातायात नियम मानने वालों को फूलों से सम्मान, नियम तोड़ने वालों पर सख्ती

चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई।
इसके अलावा शहर में संचालित ऑटो रिक्शाओं के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया। कुल 25 ऑटो चेक किए गए, जिनमें से 8 ऑटो के दस्तावेज अधूरे पाए गए। बीमा, परमिट, फिटनेस, पीयूसी सर्टिफिकेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस जैसी आवश्यकताओं की कमी पाए जाने पर ऑटो को यातायात थाना में जप्त किया गया। नियमों का पालन न करने वाले ऑटो चालकों के विरुद्ध न्यायालय में चालान प्रस्तुत किए जाएंगे।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
अपील
यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने तथा नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button