म.प्र के नए मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटीं
मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटीं
नीमच। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटीं मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश के मुखिया के रूप में मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार के नेतृत्व में नीमच के कई क्षेत्रों में आतीशबाजी कर खुशियां जाहिर की गई इसी कड़ी में कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो ने नया बाजार भौजु चौराहे पर मोहन यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने व जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ला को उप मुख्यमंत्री बनने पर आतिशबाजी कर मिठाई खिला एक दूसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रईस हुसैन पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू )लालवानी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, नगर महामंत्री जयराम दासानी, नगर मंत्री मनोहर केथवास, बुथ अध्यक्ष अशोक जोहरी, दिलीप छाजेड़,राजेंद्र चांवला, दिलीप लालवानी, जगदीश परमार, मुकेश चौहान, यशवंत बागड़ी, बबलू यादव (ढोल सम्राट), अशोक राठौड़(अक्कू) व सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित है।