मादक पदार्थ की तस्करी पर कुकड़ेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मादक पदार्थ की तस्करी पर कुकड़ेश्वर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी मनासा शाबेरा अंसारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा का परिवहन करते मो.सा. मय डोडाथुरा के पकडनें मे सफलता हासिल की है।

घटना का संक्षिप्त विवरण – थाना कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा दिनाक 16.09.25 को मुखबिर सुचना पर तत्काल नाकाबंदी

करते दो मो.सा. आती दिखी जिसे पास आने पर देखते आगे वाली मो.सा. क्र एमपी 44 एमई 0228 तथा पीछे वाली मो.सा. का नंबर क्र एमपी 44 एम.एच. 4519 के नंबर लिखे थे जिनके पीछे कट्टे बंधे हुये थे पास आने पर फोर्स की मदद से घेराबंदी कर दो मोटरसाईकल चालक को पकडा मो.सा. क्र एमपी 44 एमई 0228 पर बैठे चालक का नाम पता पुछते उसने अपना नाम बंशीलाल उर्फ शंकर पिता किशन दायमा उम्र 38 साल नि. आमद थाना कुकडेश्वर का तथा मो.सा. क्र एमपी 44 एम एच 4519 पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बहादुर उर्फ बादर पिता गंगाराम गोड उम्र 45 साल नि. ग्राम रगसपुरिया थाना कुकडेश्वर का होना बताया जिनके कब्जे वाली मो.सा. के बंधे टाट के कट्टो में भरे पदार्थ का वजन करते अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल 28 किलोग्राम मौके से एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुये आरोपियों बंशीलाल उर्फ शंकर पिता किशन दायमा उम्र 38 साल नि. आमद व बहादुर उर्फ बादर पिता गंगाराम गोड उम्र 45 साल नि. ग्राम रगसपुरिया को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 248/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जप्तशुदा मनुका

01 मो.सा. क्र एमपी 44 एमई 0228

02 मो.सा. क्र एमपी 44 एम एच 4519

नाम आरोपी –

03 अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल 28 किलोग्राम कुल जप्त मनुका कीमती 160000 रुपये

01 बंशीलाल उर्फ शंकर पिता किशन दायमा उम्र 38 साल नि. आमद थाना कुकडेश्वर

सराहनीय कार्य –

02 बहादुर उर्फ बादर पिता गंगाराम गोड उम्र 45 साल नि. ग्राम रगसपुरिया थाना कुकडेश्वर

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुकडेश्वर निरी भीमसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम कुकडेश्वर

की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button