नीमच
महिला मतदान प्रतिशत बढाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन, स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ, गुरूप्रसाद के निर्देशन में मनासा क्षैत्र के ग्राम पंचायत बालागंज में मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
ग्राम बालागंज में ग्रामीणों द्वारा नारे लिखि तखतियों के साथ रैली आयोजित की गई । पिछले विधानसभा चुनाव में गांव के मतदान केन्द्र पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था। मतदान प्रतिशत बढाने के लिये आज मतदान करने के लिए ग्रामीणों को और महिलाओं को द्वारा शपथ दिलाई गई।
ग्रामवासियों ने विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने का संकल्प भी लिया। साथ ही ग्राम पंचायत रायसिंगपुरा एवं खजूरी में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।