महाराज छत्रपति शिवाजी प्रतिमा स्थित स्मारक पर नवम स्थापना वर्ष समारोह के अवसर पर स्वच्छता अभियान
नीमच। स्वच्छता विकास अभियान संस्था ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान प्रारंभ से प्रेरित होकर 23 अक्टूबर 2014 को “स्वच्छता विकास अभियान संस्था (रजिस्टर्ड) की स्थापना की, शीघ्र ही इसकी सदस्यता 40 हो गई एवं इसमें इंजीनियर डॉक्टर, व्यवसायी, सीआरपीएफ एवं शासकीय पदाधिकारी एवं महिलाएं शामिल हो गईं, सांसद सुधीर गुप्ता ने संस्था के 5 सदस्यों को स्वच्छता नवरत्न सम्मान से अलंकृत किया। संस्था ने 2 नवम्बर 2014 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्राईवेट बस स्टेण्ड पर नीमच जिले के शासकीय पदाधिकारियों, जिलाधीश के साथ वृहद स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लेकर सड़कें, नालियों एवं नालों एवं गाजर घास साफ की। बदबू वाली नालियों को प्लास्टिक से पटी गंदगी के साथ स्वच्छता प्रदान की, आम जनता को स्वच्छता के लिये जागरूक करने हेतु मेरी स्वयं की मारूति जेन कार पर माइक्रोफोन लगाकर स्वच्छता के नारों एवं पेम्पलेट वितरण कर साप्ताहिक वाहन रैली प्रारंभ की। साप्ताहिक सड़क नाली पार्क नाले साफ करने हेतु प्रत्येक शनिवार अथवा रविवार को 2 घंटे का सफाई कार्यक्रम प्रारंभ किया, जिसकी संख्या पिछले 9 वर्षों में 635 हो गई जो कि रिकॉर्ड है। आम जनता को रोको-टोको कार्यक्रम से गंदगी नहीं फैलाने से रोकना एवं छोटी बारिक गंदगी को साफ करने के लिये थैला देकर सड़कों पर कचड़ा बीनने का कार्यक्रम किया। संपूर्ण भारत में 4500 नगरों में वर्ष 2019 में 47 वां स्थान प्राप्त किया, एवं नगर को गौरव प्रदान किया। वर्ष 2020 व 2021 में कोरोना महामारी काल में 2 वर्ष तक जनता को महामारी से बचाने हेतु बाईक से जागरूकता रैली निकाली। कोरोना मरीजों को सेवा प्रदान कर रक्त एवं ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने में सहयोग किया। इस प्रकार संस्था ने नगरपालिका नीमच के सहयोग से 9 वर्ष के अंदर सैकड़ों कार्यक्रम संपन्न किये।
आज 21 अक्टूबर 2023 को संस्था के नवम स्थापना वर्ष समारोह कार्यक्रम के अष्ठम दिवस के अंतर्गत नीमच सिटी में स्थित महाराजा छत्रपति शिवाजी की आदमकद प्रतिमा को साफ पानी से साफ कर माल्यार्पण किया। उनसे स्वतंत्रता को बनाये रखने के लिये स्वयं का बलिदान देने की प्रेरणा प्राप्त की। बलिदानियों को उनके निःस्वार्थ बलिदान के लिये श्रंद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. हरनारायण गुप्त, किशोर बागड़ी, हरीश उपाध्याय, रमेश मौरे, रंजन स्वामी, सुकुमार आगार, एवं हरि धाकड़ ने सक्रिय भाग लिया। शहीद स्मारक एवं पीपली चौक परिसर को साफ कर दो ट्राली घास, कचड़ा, गाजर घास एकत्रित कर निस्तारण हेतु नगरपालिका स्वच्छता कर्मचारी द्वारा उनकी ट्रॉली में ले जाया गया।