नीमच

महापुरषो का साइन बोर्ड उखाड़ने के विरोध में सर्व आदिवासी संगठन ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव, सोपा ज्ञापन

महापुरषो का साइन बोर्ड उखाड़ने के विरोध में सर्व आदिवासी संगठन ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव, सोपा ज्ञापन

नीमच। महापुरषो का साइन बोर्ड उखाड़ने के विरोध में सर्व आदिवासी संगठन ने किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव, सोपा ज्ञापन  जिले के जीरन तहसील अंतर्गत ग्राम हरवार में बीते कल महापुरषो का साइन बोर्ड उखाड़ने के विरोध में आज शुक्रवार को सैंकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने कलेक्टर का घेराव कर दिया। आदिवासी समाज के लोग महापुरूष का साइन बोर्ड उखाड़ने से आहत होकर यहां पहुंचे थे।जिन्होंने कलेक्टोरेट में प्रदर्शन कर प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से सर्व आदिवासी समाज ने बताया कि हमारे महापुरूष का साइन बोर्ड उखाडने से हमारी भावनाएं आहत हुई है।

उन्होंने बताया कि ग्राम हरवार तहसील जीरन जिला नीमच में एससी-एसटी की आबादी ज्यादा है, जिन्होंने अपनी भावना को दर्शाते हुए अपने पुरखो महापुरुष का साइन बोर्ड कल दिनांक 1-7-2024 को लगाया गया था,जिसे असामाजिक तत्वों द्वारा बोर्ड में तोड़फोड की गई।सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने उपस्थित रहकर साइन बोर्ड को पुनः स्थापित करवाया था, जिसका सामाजिक संगठन द्वारा लोकापर्ण किया गया था,जिसके बाद तहसीलदार जीरन, पुलिस प्रशासन जीरन द्वारा रात्रि के अंधेरे में बिना नोटिस के उखाड़ दिया गया।

जिससे समस्त आदिवासी व राणा पूंजा भील के अनुयायियों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है।हमारे महापुरूष का अपमान हुआ है,जिसमें तहसीलदार जीरन,पुलिस प्रशासन जीरन व जो असमाजिक तत्व थे उनके ऊपर वैधनिक कार्यवाही करें व हमारे महापुरुष का साइन बोर्ड को पुनः वहां पर स्थापित करवाए। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने चेतावनी भी दी कि यदि 7 दिन में हमारे महापुरुष का बोर्ड पुनः स्थापित नहीं होता है तो सर्व आदिवासी समाज एवं अन्य बहुजन सामाजिक संगठनों द्वारा विशाल आंदोलन किया जायेगा। जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

 

Related Articles

Back to top button