नीमच

महात्मा गांधी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान

 जावद। गवर्नमेंट महात्मा गांधी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. एल. अहीर ने कहा कि 17.11.2023 को मतदान होना हैं, लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने मत की आहुति डालकर हमें अपना कर्तव्य निभाकर लोकतंत्र को सषक्त बनाना हैं।

विद्यार्थियों ने पोस्टर, रंगोली, मेंहदी बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एन. के. पाटीदार, डॉ. आर. सी. मेेघवाल, डॉ. राजेश मुजाल्दा, श्री रवीन्द्र राठौर, डॉ. कविता शर्मा, श्रीमती सविता पुरोहित, डॉ. आर. के. पेन्सिया, डॉ. मैना मालवीय, डॉ. पिंकी कौर, डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, डॉ. अंतिमबाला कन्नौज, सुश्री संध्या डूंगरवाल, गोपाल तिवारी, श्रीमती टिना लक्षकार, मुकेश गुर्जर, सुश्री भारती तिवारी, श्रीमती लोकेश  कुमारी प्रजापत, समस्त स्टॉफ, कैम्पस एम्बेसेडर पायल माली, एन.एस.एस स्वयंसेवक, एन.सी.सी केडैट्स और विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button