मनासा मे चुनाव को लेकर सतर्कता होटल, धर्मशाला के साथ वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश
मनासा मे चुनाव को लेकर सतर्कता होटल, धर्मशाला के साथ वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश
नीमच। मनासा में विधानसभा चुनाव के 72 घंटे पहले कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार एवम थाना प्रभारी ने दल बल के साथ अलग-अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया। मंगलवार देर रात को सड़क पर निकली प्रशासन की टीम ने दो पहिया चार पहिया वाहनों की चेकिंग की। साथ ही मनासा नगर की समस्त लाज, धर्मशाला, गेस्ट और होटलों पर पहुंचे कर यहां रुके लोगों और यात्रियों की जानकारी ली।
मामले पर रिटर्निंग आफिसर एसडीएम पवन बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आगामी 72, 48 और 24 घंटे के अंदर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए थे इसी तारतम्य में यह अभियान चलाकर कार्रवाई की जारी है की चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन ना हो। आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही पेड और फेक खबरों पर सख्ती से निगरानी रखी जा रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान सभी तरह के प्रचार-प्रसार पर नजर रखने के लिए मीडिया मानिटरिंग और सर्टिफिकेशन सेल का गठन किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मनासा के अनुविभागीय कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।