मनासा के रामनगर वार्ड में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का दौरा, बीमार बच्चों से मिलकर जानी पेयजल व स्वास्थ्य व्यवस्था, जनकल्याण, GBS Crisis -1

मनासा के रामनगर वार्ड में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का दौरा, बीमार बच्चों से मिलकर जानी पेयजल व स्वास्थ्य व्यवस्था,
मनासा नीमच : मनासा के रामनगर वार्ड में कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का दौरा, बीमार बच्चों से मिलकर जानी पेयजल व स्वास्थ्य व्यवस्था। मनासा नगर में स्वास्थ्य एवं पेयजल को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। शुक्रवार सुबह नीमच जिले के कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मनासा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 रामनगर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के रहवासियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री चंद्रा ने रामनगर वार्ड में निवासरत बीमार बालिका सिद्धी पिता कमल बडोदिया के घर पहुंचकर परिजनों से चर्चा की। उन्होंने बालिका के स्वास्थ्य, उपचार की स्थिति एवं घर में उपलब्ध पेयजल आपूर्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि सिद्धी को कुछ दिनों पहले पैरों में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद चिकित्सकीय उपचार कराया गया और अब उसकी स्थिति में काफी सुधार है।
इसके पश्चात कलेक्टर ने उसी मोहल्ले में उपचाररत बालक यथार्थ पिता दिनेश नायक के निवास पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। उन्होंने यथार्थ की कुशलक्षेम पूछते हुए उपचार व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि यथार्थ की तबीयत भी अब पहले से बेहतर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रहा है।
मोहल्ले के अन्य लोग पूरी तरह स्वस्थ
रामनगर वार्ड के रहवासियों ने कलेक्टर को बताया कि वर्तमान में मोहल्ले में केवल दो बच्चे—सिद्धी और यथार्थ—उपचाररत हैं, जबकि मोहल्ले के अन्य नागरिक एवं दोनों बच्चों के परिवार के बाकी सदस्य पूरी तरह स्वस्थ हैं। इससे क्षेत्र में किसी प्रकार की संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका से इनकार किया गया।
पेयजल पाइपलाइन की जांच के निर्देश
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने नगर परिषद के मुख्य नगर अधिकारी (CMO) को स्पष्ट निर्देश दिए कि बीमार बच्चों के घरों तक जाने वाली नल-जल पाइपलाइन की गंभीरता से जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी पाइपलाइन में लीकेज या गंदे पानी का रिसाव न हो। यदि किसी भी स्थान पर लीकेज पाया जाता है तो उसे तत्काल ठीक कराया जाए, ताकि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति बनी रहे।
साफ-सफाई व जल शुद्धिकरण का लिया जायजा
कलेक्टर ने वार्ड नंबर 15 रामनगर की विभिन्न गलियों का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था, जल स्रोतों के शुद्धिकरण कार्य और पेयजल आपूर्ति प्रणाली का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में नियमित सफाई, नालियों की सफाई और जल शुद्धिकरण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
स्वास्थ्य विभाग की बैठक, सैंपलिंग पर जोर
इस मौके पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. खद्योत, बीएमओ एवं चिकित्सकों की टीम, स्वास्थ्य विभाग भोपाल के आईडीएचपी कंसलटेंट श्री शैलेंद्र सिंह, उप संचालक स्वास्थ्य उज्जैन डॉ. सैया और डॉ. संजय कुमरावत से विस्तार से चर्चा की। बैठक में बीमार बच्चों के उपचार, पानी की सैंपलिंग, घर-घर सर्वेक्षण और स्वास्थ्य निगरानी की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने उप संचालक पशुपालन को निर्देश दिए कि मुर्गी पालन, बकरी पालन एवं अन्य पशुपालन कार्य कर रहे पशुपालकों के यहां से भी सैंपल एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे जाएं। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को मनासा शहर के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच कर खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच कराने के निर्देश भी दिए गए।
GBS संक्रामक बीमारी नहीं – CMO
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. खद्योत ने स्पष्ट किया कि जीबीएस (Guillain-Barré Syndrome) कोई संक्रामक बीमारी नहीं है, इसलिए आम नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सलाह दी कि एहतियातन कुछ समय तक पानी उबालकर पीएं और यदि किसी को शरीर में कमजोरी, दर्द या अन्य लक्षण महसूस हों तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराएं।
डॉ. खद्योत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मनासा नगर के सभी वार्डों में घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है और जल शुद्धिकरण के कार्य भी लगातार जारी हैं।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
कलेक्टर के इस दौरे से स्पष्ट है कि प्रशासन स्वास्थ्य एवं पेयजल व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर है। किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोकने के लिए निगरानी, जांच और उपचार की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।
इस अवसर पर एसडीएम सुश्री किरण आंजना, तहसीलदार श्री मुकेश निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

#मनासा के रामनगर, #मनासा के रामनगर, #मनासा के रामनगर, #मनासा के रामनगर
#मनासा के रामनगर, #मनासा के रामनगर, #मनासा के रामनगर, #मनासा के रामनगर






