मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच जब्त हुए ₹47 लाख के 500 और 1000 के पुराने नोट
ऐप पर पढ़ें
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते लागू आदर्श आचार संहिता लागू है। ग्वालियर पुलिस की ओर से लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। यही नहीं रुपयों के अवैध लेनदेन पर भी नजर रखी जा रही है। इस बीच ग्वालियर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तकरीबन 47 लाख रुपए के 500 और 1000 के पुराने नोट बरामद हुए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुट गई है कि इन रुपयों का कहां इस्तेमाल किया जाना था। इनको कहां ले जाया जा रहा था।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक शख्स हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल से मुरैना की तरफ से काले रंग के बैग में काफी मात्रा में रुपये लेकर ग्वालियर की तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने बताए स्थान पर जाल बिछाया। क्राइम ब्रांच टीम ने वहां पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की। कुछ समय बाद क्राइम ब्रांच टीम को एक मोटर साइकिल आती नजर आई। पुलिस टीम को देखकर उक्त मोटर साइकिल सवार वापस लौटने लगा।
इस पर पुलिस टीम को संदेह हुआ और संदिग्ध को दबोच लिया गया। पुलिस टीम ने संदिग्ध के पास से एक काले रंग का बैग बरामद किया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें काफी मात्रा में पुराने नोट बरामद हुए। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने खुद को पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास मुरैना का रहने वाला बताया। बैग में मिले पुराने नोटों के संबंध में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजन जवाब नहीं दे पाया।
पुलिस टीम द्वारा बैग में मिले नोटों की गिनती करने पर एक-एक हजार के पुराने नोटों की 41 गड्डियां एवं पांच-पांच सौ के पुराने नोटों की 12 गड्डियां बरामद हुईं। इस प्रकार पुलिस टीम को कुल 53 गड्डियों में पुराने 47 लाख रुपये मिले। क्राइम ब्रांच टीम ने पुरानी भारतीय करेंसी जप्त किए जाने की जानकारी चुनाव आयोग एवं आयकर विभाग को दी है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन नोटों को कहां खपाया जाना था। क्या ये नोट वितरित किए जाने थे।
(इनपुट – अमित गौर)