नीमच

मत्स्याखेट कार्य प्रारम्भ करने को लेकर लामबंद हुआ मछुआरा संघ समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु को सोपा ज्ञापन

मत्स्याखेट कार्य प्रारम्भ करने को लेकर लामबंद हुआ मछुआरा संघ
समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु को सोपा ज्ञापन
रामपुरा तहसील मुख्यालय पर गांधी सागर जलाशय में मत्स्याखेट कर अपने परिवार का लालन पोषण करने वाले मछुआरा समाज ने आज क्षेत्रीय विधायक माधव मारू से भेट कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया एवं समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सोपा
जानकारी देते हुए मछुआरा संघ ने बताया कि
प्रतिवर्ष 15 अगस्त को मत्स्य खेट प्रतिबंध समाप्त होने के बाद गांधी सागर जलाशय पर आश्रित ढाई हजार मछुआरे मत्स्याखेट का कार्य करते हैं जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती है परंतु इस वर्ष अनुबंध न होने के चलते ढाई हजार मछुआरों के परिवार पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है जिसको लेकर मछुआरो द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक एवं वरिष्ठ कार्यालय भोपाल को भी अवगत कराया गया परंतु इस विषय में कोई संतोषजनक कार्यवाही अभी तक देखने को नहीं मिली है प्रतिबंध अवधि 15 अगस्त को समाप्त हो गई है मछुआरों ने अपने साजो समान पर काफी खर्च करके मत्स्यखेट का कार्य प्रारंभ करने के लिए बाजार से ओने पौने दामों पर साजों सामान खरीद रखे हैं ऐसे मे मत्स्यखेट का कार्य प्रारंभ नहीं होने से मछुआरो पर दोहरी मार गिर रही है एक तरफ बाजार का उधार एवं दूसरी तरफ रोजी-रोटी का संकट जिसके चलते मछुआरे परेशान एवं चिंतित हैं अतः महोदय से निवेदन है कि इस विषय में तुरंत संज्ञान लेकर संतोषजनक कार्यवाही की जाए जिससे मछुआरो को राहत प्रदान हो सके इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने मछुआरों को आश्वासन देते हुए बताया कि वह उनकी मांग को लेकर प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव एवं मुख्यमंत्री से मिलकर मामले से अवगत कराएंगे जल्द ही इस इस समस्या का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे

Related Articles

Back to top button