मध्यप्रदेश

मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया

मंदसौर पुलिस थाना दलौदा द्वारा अपहृत बालिका को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया

मंदसौर।  मंदसौर प्रदेश स्तर पर गुम अवयस्क बालक – बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे ‘’आपरेशन मुस्कान ’’ के तहत अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा थाना दलौदा के अपराध क्रमाकं 477/2023 धारा 363 भादवि में अपह्रत बालिका को दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया व अपहरण कर्ता को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 13.10.23 को फरियादी ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया था कि उसकी नाबालिग बहन को दिनांक 01.10..2023 को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दलौदा पर अज्ञात आरोपी के विरूद्द अप.क्र. 477/2023 धारा 363 भादवि. का पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसडीओपी, मंदसौर ग्रामीण द्वारा बालिका कि दस्तयाबी हेतु थाना प्रभारी दलौदा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर टीम गठित की गई

अपह्रत बालिका कि दस्तयाबी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रयास किया गया एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई SOP में दिए गए निर्देशो का पालन करते हुए अपह्त बालिका की पतारसी की गई। इसी तारतम्य में दिनांक 23.11.23 को मोरबी गुजरात से आरोपी सद्दाम पिता अय्युब शाह उम्र 31 साल निवासी नगरी के कब्जे से अपह्त बालिका को छुडाया जाकर आरोपी व अपह्रत बालिका को थाने लाए व बालिका को परिजनो के सुपुर्द किया गया। तथा अपह्रता के दस्तयाबी कथनो पर प्रकरण में धारा 376(2)एन भादवि व 5एल/6 पोक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया तथा प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  01. सद्दाम पिता अय्युब शाह उम्र 31 साल निवासी नगरी

• सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा उनि संजीव सिह परिहार, उनि पुर्णिमा सिरोहिया, सउनि नरेंद्र मकवाना, प्रआर 425 प्रफुल्ल सिसोदिया,प्रआर295 राकेश शर्मा , म प्रआर 07 लक्ष्मी पाटीदार, प्रआर आशीष बैरागी ( सायबर सेल ) , आर मनीष बघेल (सायबर सेल), आर 742 अर्जुन सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button