भारतीय मजदूर संघ को असंगठित क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है…….श्री गुर्जर
भारतीय मजदूर संघ को असंगठित क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है – श्री गुर्जर
नीमच । भारतीय मजदूर संघ की एक बैठक असंगठित क्षेत्र में अपने कार्य के विस्तारो की सख्त आवश्यकताओं को लेकर संपन्न हुई ओर हम जिस संगठन के कार्यकर्ता हैं वो भारत ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा श्रम संगठन है यह उपलब्धि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से ही संभव हो सका है भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप सिंह जी गुर्जर ने आज स्थानीय विद्युत् मंडल के श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित भारतीय मजदूर संघ नीमच की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने विचारो में व्यक्त किए।
उक्त बैठक में श्री सुलतान सिंहजी शेखावत पूर्व अध्यक्ष असंगठित कर्मकार मंडल कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवम भारतीय मजदूर संघ के श्री सुनील जी किरवय क्षेत्रीय संगठन मंत्री , श्री कुलदीप सिंहजी गुर्जर प्रांतीय महामंत्री , श्री गोपाल जी जामलिया विभाग प्रमुख श्री पारसमल जी पटवा संस्थापक सदस्य भारतीय मजदूर संघ नीमच,
श्री शंभुप्रसाद शर्मा जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश विद्युत सेवानिवृत कर्मचारी संघ नीमच, श्री चंद्रशेखर जायसवार जिला महामंत्री वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ नीमच मंचासिन रहे कार्यक्रम के शुभारभ में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इसी क्रम मेंआउटसोर्स विधुत कर्मचारियों ने विगत महिनो से वेतन का भुगतान सही समय प्राप्त नहीं होने के संबंध में उक्त समस्या की विंलबता के निराकरण को लेकर एक ज्ञापन भी भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों को सौंपा ! मंचासिन अतिथियों के स्वागत व भाषण की वेला से भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध मध्य प्रदेश विद्युत सेवानिवृत कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शंभुप्रसाद शर्मा ने परिचय करवाया कार्यक्रम का संचालन बिजली कर्मचारी महासंघ नीमच के क्षेत्रिय सचिव श्री राजमल व्यास ने किया इसी कड़ी में वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला नीमच के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों को सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुप्पटा गले में डाल मोतियों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया भारतीय मजदूर के प्रदेश एवं केंदीय पदाधिकारियों ने संगठन के 70 वर्ष पूर्ण होने पर पिछले दिनों संपूर्ण देश में श्रमिक संपर्क अभियान एवं निधि संग्रह अभियान के तहत प्रवास किया।
इस अवसर पर भा.म.स. के पूर्व अध्यक्ष श्री मनीष नागदा ,कोषाध्यक श्री राजेश जी पोरवाल ,श्री हरिकिशन चतुर्वेदी, राजमल व्यास, श्री चंद्रशेखर जायसवार, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा संबंध भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रोहित नरवाले, श्री दुर्गाशंकर जी दशाणा पार्षद वार्ड नं 8,श्री सौरभ चौहान ,श्री श्रीचंद्र सेठिया, बाबूलाल रावत, मोहन यादव, गिरधारी यादव, मुकेश जोहरी, विशाल घेंघट,सुनिल चौहान, दिलीप लालवानी,लोकेश खरे,करन नकवाल, रोहित माली द्वारा अतिथियों एंव कार्यक्रम में उपस्थित साथियों के स्वागत सत्कार व कार्यक्रम की सफलता पर साधुवाद कर भारत माता की जय, भारतीय मजदूर संघ अमर रहे के जय घोष के साथ शुभकामनाएं प्रेषित की ।