भानपुरा में हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न

संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशाल हिंदू सम्मेलन सम्पन्न

भानपुरा : 11 जनवरी रविवार को नगर भानपुरा में विशाल हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न हुआ नगर के तीनों शिवाजी बस्ती ,गुरु गोविंद सिंह बस्ती ,शीतला माता बस्ती में जन जागृति लाने के उद्देश्य हेतु संतों और गुरुजनों के आशीर्वचन ओर उसके बाद विशाल सहभोज का आयोजन हुआ सभी हिन्दू परिवारों की सहभागिता हेतु सतत संपर्क कर शिवाजी बस्ती अध्यक्ष रमेश रुद्रवाल, गुरु गोविंद सिंह बस्ती अध्यक्ष भीमसेन वधवा, शीतला माता बस्ती अध्यक्ष फकीरचंद राठौर ने सभी स्वयंसेवकों के संयुक्त सहयोग से विशाल सम्मेलन को सम्पन्न किया।
आज गुरु गोविंद सिंह बस्ती हिंदू सम्मेलन में आशीर्वचन हेतु पधारे जैन मुनि श्री 108 निष्पक्ष सागर जी महाराज ने कहा कि विश्व में अनेक संप्रदाय है केवल हमारी सनातन संस्कृति अहिंसा को स्वीकार करती है जीव दया का भाव, लोक कल्याण पर हित सब कुछ सनातन संस्कृति में समाहित है हमें राम, सीता हनुमान महावीर के चरित्र को जीवन में उतारना होगा देवी पद्मावती रानी लक्ष्मी बाई, दुर्गा देवी अहिल्या देवी जैसा अपनी बेटियों को बनाना होगा जीवन में गुरू का बड़ा महत्व है पहली गुरु मां होती किशोर अवस्था में शिक्षक गुरु होता है इसके बाद आध्यात्म गुरु तारक होते हे हमारे मूल्य अनमोल है आज की पीढ़ी पतित हो रही है हमें संस्कारित बनाना होगा स्वामी प्रकाशनाथ जी ने सभी समुदायों को संगठित होने का आव्हान किया वृन्दावन धाम से पधारे श्याम शुभम महाराज ने अपने क्रांतिकारी उद्बोधन से आमजन को उद्वेलित कर दिया कहा कि बटेंगे तो मिटेंगे अपनी संस्कृति धर्म हेतु अडिग हो जाए नई पीढ़ी को संस्कार दे मालवा प्रांत वव्यवस्था संचालक बलवंत हाडा ने अपनी ओजस्वी वाणी में महान भारतीय वीरों के बलिदान को बड़े मर्मस्पर्श तरीके से समझाया गुरुवृंद का पूजन अध्यक्ष भीमसेन वधवा, सचिव लखन पुरोहित मनोज वधवा, राकेश सेन प्रवीण जैन द्वारा किया गया अपने अध्यक्षीय उदवोधन में भीमसेन वधवा हमें अभी से संगठित होने की जरूरत है अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब हम अपने ही देश में बेगाने हो जाएंगे संचालन लखन पुरोहित द्वारा किया स्वागत गीत विजय वधवा द्वारा प्रस्तुत किया गया

Photo of Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma (Shalimar) Bahanpura Bureau Chief

Related Articles

Back to top button