भानपुरा में बघेरवाल समाज का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

दिगंबर जैन समग्र बघेरवाल संघ, मालवा प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन रविवार, 11 जनवरी को दिगंबर जैन नेहरा में श्रद्धा व गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ

भानपुरा : भानपुरा दिगंबर जैन समग्र बघेरवाल संघ, मालवा प्रांत का प्रांतीय अधिवेशन रविवार, 11 जनवरी को दिगंबर जैन नोहरा में श्रद्धा व गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। अधिवेशन परम पूज्य मुनि श्री 108 निष्पक्षसागर जी महाराज एवं परम पूज्य मुनि श्री 108 निस्पृहसागर जी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पाठशाला के बच्चों द्वारा मंगलाचरण से हुआ, जिसके पश्चात प्रतिभावान बच्चों, समाज के वरिष्ठजनों तथा 75 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग समाजजनों का मंच से विशेष सम्मान किया गया। प्रवचन में मुनि श्री निष्पक्षसागर जी महाराज ने संयम, संस्कार व सदाचार को जैन जीवन की पहचान बताते हुए युवाओं को धर्म और नैतिक मूल्यों से जुड़ने का संदेश दिया, वहीं मुनि श्री निस्पृहसागर जी महाराज ने समाज की एकता, सहयोग और सेवा भावना को सशक्त समाज का आधार बताया। इस अवसर पर समाज के सक्रिय युवा अमित हरसोला को उनके सामाजिक योगदान के लिए “युवा गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंदरसिंह सिसोदिया, देवीलाल धाकड़ एवं विनोद (शिव) भानपिया उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में योगिता ठोरा एवं अनिल नाहर शामिल हुए। कार्यक्रम के पूर्व समग्र बघेरवाल सामाजिक संस्था, मालवा प्रांत के निर्वाचन घोषित किए गए, जिसमें पारस हरसोला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया तथा प्रतिनिधि सभा में जयप्रकाश सेठिया को सचिव, मनीष हरसोला को उपाध्यक्ष एवं प्रभात चौधरी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को उनके पद एवं कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में महावीर कल्याण समिति के भानपुरा में हुए निर्वाचन में राजेश मामा पटवारी अध्यक्ष, जैनेंद्र सावला उपाध्यक्ष, अरुण हरसोला सचिव तथा राजेन्द्र डूंगरवाल कोषाध्यक्ष चुने गए। अधिवेशन में मालवा क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Photo of Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma (Shalimar) Bahanpura Bureau Chief

Related Articles

Back to top button