नीमच
भाजपा प्रत्याशी दिलीप बापू ने नामांकन किया दाखिल, निकली भव्य विजय संकल्प वाहन रैली
नीमच । शुक्रवार को भाजपा अधिकृत उम्मीदवार घोषित हुए दिलीप सिंह परिहार ने विशाल वाहन रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर अपना नामांकन दाखिल किया है। भव्य वाहन रैली में परिहार के सैकड़ों समर्थक व कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। डीजे व डोल ढमाकों के साथ श्री परिहार रथ पर सवार थे। उनके रथ पर विजय संकल्प लिखा हुआ था।
जगह जगह भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार का फूलों की वर्षा व तिलक निकाल कर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। वाहन रैली विजय संकल्प के रूप में निकाल कर बापू ने अपना नामांकन दाखिल किया। कार्यकर्ताओं सहित बापू के समर्थकों की यह वाहन रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर सांसद सुधीर गुप्ता, जिला चुनाव प्रभारी