भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद

भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया याद

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें याद किया। भाजपा नेताओं ने स्व.बाजपेयी के छायाचित्र में माल्यापर्ण व दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि विजय दानगड़ ने अटल बिहारी वाजपेयी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे सुशासन के संवाहक,
राष्ट्रवाद के प्रणेता एवं विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले जन नेता रहे ।
श्री दानगड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नये भारत की आधारशिला रखने वाला बताते हुए उन्हें नमन किया ।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में श्री वाजपेयी ने राष्ट्र के विकास को एक नई गति दी। देश के हर हिस्से में हर व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंचे इस दिशा में कार्य किए। ।उन्होंने कहा कि उनके विचार युगों-युगों तक राष्ट्रसेवकों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल मे उपचारत मरीजों मे फल एवं बिस्किट वितरित किये गए

इस दौरान मण्डल महामंत्री कैलाश देवड़ा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गोविन्द सोनी पार्षद प्रतिनिधि अमरलाल बड़ोंलिया किशोर कुशवाह अशोक कारा रुपेश सारु मुकेश राठौर चन्दन देवड़ा ललित मेहता रामप्रसाद मौर्य सत्यनारायण मौर्य महेश कहार आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।