नीमच

भाजपा उम्मीदवार श्री परिहार का आज का जनसंपर्क अभियान बघाना में

भाजपा उम्मीदवार श्री परिहार का आज का जनसंपर्क अभियान बघाना में

नीमच। नीमच विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार दिलीप सिंह परिहार आज शुक्रवार को सुबह 9 बजे से विभिन्न डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के अंतर्गत बघाना उप नगरीय क्षेत्रों में भाजपा पदाधिकारीयों के साथ जनसंपर्क करेंगे। संपर्क अभियान में उनके साथ राकेश भारद्वाज ,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, महेंद्र भटनागर, हेमंत हरित, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जीमंडल अध्यक्ष मोहन सिंह राणावत, पूर्व पार्षद सुमित अहीर, नीरज अहीर, आदित्य मालू, शशि कल्याणी ,रामलाल ग्वाला, भीम सिंह सैनी, रामगोपाल पाराशर, कृष्णा मेहरा, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री आदि वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी साथ रहेंगे।

संपर्क अभियान में विधायक प्रत्याशी श्री परिहार सुबह 9 बजे चौकन्ना बालाजी से जनसंपर्क अभियान का शंखनाद करेंगे तत्पश्चात में निरंतर बंगला नंबर 50 सिद्धि विनायक कॉलोनी, कृष्णा नगर, कृषि उपज मंडी स्टेशन रोड, रामदेव मंदिर बघाना, पार्षद शशि कल्याणी के आवास, अहीर मोहल्ला, अखाड़ा के पास, यादव मंडी , फतेह चौक, ग्वाल मोहल्ला पहुंचकर जनसंपर्क अभियान करेंगे। तत्पश्चात होली चौक पर भाजपा कार्यालय का शुभारंभ के साथ ही सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद कार्यक्रम संपन्न होगा।

Related Articles

Back to top button