भगवान श्री विश्वकर्मा जी के जयंती पर नीमच सिटी से निकला चल समारोह, महिला-पुरूष व बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग

भगवान श्री विश्वकर्मा जी के जयंती पर नीमच सिटी से निकला चल समारोह, महिला-पुरूष व बच्चों ने उत्साह के साथ लिया भाग
नीमच। भगवान श्री विश्वकर्मा जी के जयंती महोत्सव के अवसर पर सोमवार को नीमच सिटी में श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज द्वारा चल समारोह निकाला गया यह चल समारोह उप नगर नीमच सिटी स्थित श्री चारभुजा विश्वकर्मा मंदिर खेड़ी मोहल्ला से प्रारंभ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिला और पुरुष उत्साह के साथ शामिल हुए। जमकर ढोल नगाड़े बजे। बैंडबाजे पर भक्ति धुन की स्वर लहरियां बिखेरी गई।
शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गाे से होकर फव्वारा चौक होते हुए सुंदरम मैरिज गार्डन पर पहुंच कर समाप्त हुआ, इसके बाद अतिथिगण की मौजूदगी में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।बतादे की श्री चारभुजा विश्वकर्मा मंदिर समिति द्वारा भगवान विश्वकर्मा के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बीते कल अनेक सांस्कृतिक, खेलकूद और मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। आज सुबह शोभायात्रा की शुरुआत भगवान श्री विश्वकर्मा के हवन पूजन के साथ की गई।