धर्मनीमच

भगवान बलदेव की निकली शोभायात्रा: नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वागत

भगवान बलदेव की निकली शोभायात्रा: नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया शोभायात्रा का स्वाग

रामपुरा तहसील मुख्यालय पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पोरवाल समाज धानमंडी के तत्वाधान में अपने आराध्य देव भगवान बलदेवजी की रथ यात्रा नगर में बड़े ही धूमधाम से निकली गई इस दौरान पोरवाल समाज धानमंडी द्वारा अपना व्यापार व्यवसाय बंद रखकर शोभा यात्रा में शामिल हुए सुसज्जित रथ में बैठकर भगवान बलदेवजी की शोभायात्रा जगदीश मंदिर से प्रारंभ होकर पुरानी सब्जी मंडी छोटा बाजार लालबाग होते हुए नगर भ्रमण कर पोरवाल पंचायती भवन धानमंडी पर पहुंची इस दौरान समाज जन धर्म ध्वजा हाथ में लिए भगवान बलदेव जी के जयकारे लगाकर भक्ति गीतों की थाप पर थिरकते हुए नजर आए शोभा यात्रा का नगर परिषद सहित विभिन स्वयं सेवी संस्थाओ सामाजिक संघटनो द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया रथ यात्रा नगर भ्रमण के बाद पोरवाल पंचायती भवन धानमंडी पर पहुंची
पोरवाल पंचायती भवन में आयोजित कार्यक्रम मे समाज के वरिष्ठ जन समाज के जनप्रतिनिधि एवं बाहर से पधारे हुए
राजेशजी सेठिया (नगर परिषद अध्यक्ष गरोठ) जगदीशजी काला पोरवाल युवा संगठन महामंत्री रमेशचंद्र जी सेठिया पूर्व कुटुम्ब सहायक संस्था रमेश जी डबकरा सहित मंचासीन अथितियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया इस अवसर पर भगवान बलदेवजी की सेवादारी के लिए समाज के लोगो द्वारा बड़ चढ़कर बोली लगाकर सेवादारी का लाभ प्रप्त किया कार्यक्रम के अंत मे भगवान बलदेवजी की महाआरती उतारी गई उसके बाद सभी समाज जनों का स्नेह भोज आयोजित किया गया

Related Articles

Back to top button