भगवान के घर के बाहर चोरी : बालाजी महाराज के दर्शन करने आए भक्त की मोटरसाइकिल पर चोरों ने किया हाथ साफ

नीमच जिले के रामपुरा में चोरो के हौसले बुलंद है। क्या मंदिर और क्या मस्जिद इन चोरो को सिर्फ अपनी चोरी से मतलब है। इसकी बानगी आज शनिवार को रात्रि 8बजे बस स्टैंड स्थित बालाजी धाम मंदिर में देखने को मिली। जहां दर्शन करने आए एक दर्शनार्थी सोनू कुशवाह की बाइक पर चोर ने हाथ साफ कर दिया। हालांकि पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने पर की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
मामला रामपुरा में स्थित बालाजी धाम मंदिर का है। जहां कुशालपुरा निवासी सोनू पिता बालाराम कुशवाह बालाजी धाम मंदिर में दर्शन करने अपनी बाइक से आए थे। पीड़ित सोनू कुशवाह ने मंदिर के सामने वाले गेट के सामने अपनी बाइक Mp44 4816 hero cd diluax ब्लु रंग की
खड़ी कर मंदिर में दर्शन करने चले गये। दर्शन करके जब सोनू वापस लौटे तो उन्हे उनकी बाइक गायब मिली आस पास काफ़ी खोजबीन के उनको संदेह हुआ की
उनकी बाइक चोरी हो चुकी है फिलहाल पीड़ित सोनू कुशवाह ने चोरी की घटना की जानकारी रामपुरा थाने में देकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर अपनी बाइक वापस पाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बाइक चोर की गिरफ्तारी के लिए कार्यवाही शुरु कर दी है।