ब्रजधाम कोलोनी में खुले बिजली ट्रांसफार्मर से लोगों की जान को खतरा

बिजली कंपनी की लापरवाही किसी दिन बड़े हादसे का कारण बन सकती है कोलोनी में दो ट्रांसफार्मर दोनों खुले

भानपुरा : नगर के बीच स्थित वैध आवासीय कोलोनी ब्रजधाम में बिजली के दो ट्रान्सफार्मर बाक्स लगे हे दोनों में महीनों से ढक्कन नदारद हे ,बिजली बोर्ड की लापरवाही अब आम जनता की जान पर भारी पड़ने लगी है,कोलोनी में लगे ट्रांसफार्मरों के ढक्कन सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए खुले पड़े हैं, यह बॉक्स इतने नीचे हैं कि बच्चे भी आसानी छू सकते हैं।जो किसी भी समय बड़े हादसे का न्योता दे सकते हैं,ट्रांसफार्मर जमीन से सटे हुए हैं और उनके ढक्कन गायब हैं, ये ट्रांसफार्मर चारों ओर से बिना किसी सुरक्षा घेराबंदी के खुले पड़े हैं। ऐसी स्थिति में यह दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं एक चिंगारी भी आग में घी डालने का काम कर सकती हैं, किंतु इसे बंद करने को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है,स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति बिजली विभाग की वर्षों पुरानी लापरवाही का परिणाम है।खुले ट्रांसफार्मर न केवल आम नागरिकों, बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक हैं, बल्कि इनके आसपास घूमने वाले आवारा पशुओं के लिए भी यह मौत का फंदा बन गए हैं।लोग वहां खड़े होने से भी डरते हैं क्योंकि अचानक तेज़ स्पार्किंग हो जाती है और करंट लगने का खतरा रहता है। ट्रांसफार्मर के आसपास किसी भी प्रकार की सुरक्षा घेराबंदी न होने के कारण लोगों को हर समय किसी बड़े हादसे का डर सताता रहता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ये ट्रांसफार्मर सड़क से मात्र एक मीटर की दूरी पर स्थापित हैं। ऐसे में जरा सी लापरवाही या तकनीकी खराबी किसी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है।निवासी कहते हैं कि वे चाहते हैं कि इस खतरे को देखते हुए ट्रांसफार्मर में ढक्कन लगा दिया जाए ताकि आगे किसी का नुकसान न हो। डाक्टर हरीश पाँचाल कोलोनी वासियों के साथ बिजली विभाग में जाकर पूर्व में इस सम्बन्ध में आवेदन भी दे चुके हे बावजूद इसके, बिजली विभाग और संबंधित अधिकारीयोँ ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।ऐसे में यह सवाल अनुत्तरित है कि ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी आखिर किसकी है।यदि समय रहते इन जानलेवा ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित नहीं किया गया तो किसी भी दिन बड़ा हादसा होना तय है। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग और संबंधित प्रशासन पर होगी। अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन इस गंभीर स्थिति पर कोई कार्रवाई करेगा।

विधुत विभाग से मिली जानकारी : विधुत विभाग के कर्मचारी आदित्य पंचोली से इस सम्बन्ध में बात करने पर उन्होंने बताया पूर्व में ढक्कन स्टाक में नहीं थे शीघ्र ही स्टाक में नए बाक्स आने की संभावना हे आते ही कोलोनी के दोनों ट्रांसफार्मर के बाक्स नये लगा दिए जायेंगे

 

Photo of Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma

Rakesh Kumar Sharma (Shalimar) Bahanpura Bureau Chief

Related Articles

Back to top button