बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची सुधार रहे:4 दिसंबर तक चलेगा एसआईआर फॉर्म वितरण अभियान

बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची सुधार रहे:4 दिसंबर तक चलेगा एसआईआर फॉर्म वितरण अभियान
रामपुरा (नीमच ) रामपुरा तहसील मुख्यालय में मतदाता सूची सुधारने का कार्य बुधवार गुरुवार को भी जारी रहा। बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर लोगों को एसआईआर फॉर्म वितरित कर रहे हैं और मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया समझा रहे हैं।
यह प्रक्रिया 4 दिसंबर तक पूरी की जाएगी। बीएलओ द्वारा प्रपत्र संख्या 11 का वितरण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहे।
–
रामपुरा तहसील के वार्ड क्रमांक 14 बीएलओ महेश सोनगरा राकेश कालोशिया एवं घनश्याम कुशवाहा ने बताया कि उनका मुख्य कार्य सभी पात्र मतदाताओं का नाम सूची में शामिल करवाना है। उन्होंने जानकारी दी कि जिन परिवारों के सदस्यों का नाम 2003 से पहले मतदाता सूची में दर्ज है, उनके नए नाम जोड़ने में कोई समस्या नहीं आ रही है। हालांकि, 2003 के बाद घर में आई बहुओं के नाम जोड़ने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह अभियान भारत सरकार के चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है। रामपुरा में यह कार्य एसडीएम महोदय किरण अंजना तहसीलदार महोदय मृगेंद्र सिसोदिया एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी की देखरेख में सभी वार्डों में बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति से जानकारी एकत्र करें, ताकि किसी का भी नाम मतदाता सूची में छूटने न पाए। निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
–

सहायक बी एल ओ राकेश कलौशिया लोगों से अपील की है कि वे अपने दो फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपने पास रखें, ताकि फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुद्ध हो सके और उनका नाम मतदाता सूची में सही ढंग से दर्ज हो सके।




