प्रेक्षक श्रीमती जे.विजयारानी ने किया कांकरिया तलाई चेकपोस्ट का निरीक्षण
जावद क्षैत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का लिया जायजा
नीमच। भारत निर्वाचन आयोग की जनरल आर्ब्जवर श्रीमती जे.विजयारानी ने शुक्रवार को जावद क्षैत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर, उपलब्ध एएमएस सुविधाओं का जायजा लिया। प्रेक्षक ने कांकरिया तलाई में स्थापित बार्डर चेक पेास्ट का निरीक्षण कर, जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिए।
जनरल आर्ब्जवर श्रीमती जे.विजयारानी ने शुक्रवार को जावद विधान सभा क्षैत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 119 , 125, लालपुरा, 131 जूनी बावल, 116 मोरवन, 108 व 109 दडोली मतदान केन्द्र 96 डीकेन आदि का निरीक्षण कर, भवनों की स्थिति रैम्प निर्माण, सुविधा घर की उपलब्धता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सुगम प्रवेश व निकासी की व्यवस्था सहित उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश भी दिए। प्रेक्षक ने सभी मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग अमरसिंह मोरे, प्रो. प्रशांत मिश्रा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।