प्रशासन गांव की ओर अभियान – जिले में 4 हजार से अधिक हितग्राही लाभांवित
नीमच:-

जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में सुशासन की दिशा में अभिनव पहल प्रशासन गांव की और अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले में 22 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक ग्राम पंचायत कलस्टर मुख्यालयों पर विशेष शिविर आयोजित किए जाकर, हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित शिविरों में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा,राजस्व एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चार हजार से अधिक हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान कर लाभांवित किया गया है।
विशेष राजस्व शिविरों में2750आवेदन प्राप्त –555निराकृत
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में आयोजित विशेष राजस्व शिविरों में कुल 2750 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 555 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। शेष 2195 आवेदन लंबित रखे जाकर, संबंधित तहसीलदार द्वारा उनका समय सीमा में निराकरण करने की कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत नामांतरण के 618, बंटवारा के 258, सीमांकन के 51, कब्जा विवाद के 22, रास्ता विवाद के 74, खसरे नक्क्षे में बटांकन के 235, राजस्व पुलिस के मध्यस्थता संबंधी 19 आवेदन प्राप्त हुए है। राजस्व रिकार्ड मे आदेश अमल के 213, बी1 वाचन उपरांत रिकार्ड सुधार के 498 आवेदन, ग्राम आबादी के प्रस्ताव 37, फार्मर रजिस्ट्री के 221, आरओआर केवायसी के 393, नक्क्षे में त्रुटिसुधार के 130 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से कुल 555 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया है।
328ईकेवायसी अपडेट,481आवास हितग्राहियों का सत्यापन
प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में आयोजित शिविरों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 61 स्थानों पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। मनरेगा के 328 हितग्राहियों की ई-केवायसी अपडेट, प्रधानमंत्री आवास के 481 हितग्राहियों का चेकर सत्यापन, 221 आवास हितग्राहियों की समग्र सिंडिंग, 114 हितग्राहियों की समग्र आईडी समस्या का समाधान, पेंशन योजना के हितग्राहियों के 43 नये आवेदन प्राप्त कर, उनका सत्यापन, शौचालय निर्माण के नवीन 39 हितग्राहियों का चिंहाकन, संबल कर्मकार के 27 नये हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। अमृत सरोवर, डगवेल, खेत तालाब , मां की बगिया के 13 कार्यो के मस्टर जारी कर मजदूरी की बुकिंग एवं 24 कर्यो की मटेरियल के देयकों की बुकिंग की गई।
606 महिलाएं एवं बच्चे लाभांवित
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को आयोजित शिविरों में 606 हितग्राही उपस्थित रहे, शिविर में 197 हितग्राहियों की समग्र आईडीका कार्य किया गया। लाडली लक्ष्मी योजना में शेष 26 बालिकाओं व 64 बालिकाओं की छात्रवृत्ति समस्या का निराकरण किया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रथम प्रसव के 22 एवं द्वितीय प्रसव के 19 हितग्राहियों का चिंहाकन एंव एक लंबित भुगतान प्रकरण का निराकरण किया गया। शिविर में115 बच्चों का शारीरिक माप सत्यापन, 52 बच्चों की अपार आईडीव 20 महिलाओं की आभा आईडीबनाई गई।जन्मजात विकृति वाले 10 बच्चों का चिन्हांकन कर, 04 बच्चो को स्वास्थ्य विभाग को रेफर किया गया। SAM श्रेणी के 05 नवीन व MAM श्रेणी 08 नवीन बच्चों का चिन्हांकन कर, एक बच्चें को पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किया गया।





