पोष्टिक बफर आहार अभियान का शंखनाद
पोष्टिक बफर आहार अभियान का शंखनाद
नीमच। जीव सेवा विकास अभियान जय गणेश परिवार के श्रद्धालु भक्तों द्वारा 22 जनवरी कोअयोध्या में श्री रामजी के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार सुबह 10बजे केंद्रीय विद्यालय के समीप ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विधालय के पीछे विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित गौधाम बालाजी गौ सेवा धाम में पहुंचकर बीमार गायों का पूजन दीपक प्रज्वलित कर आरती के बाद उनको गुड़ से बनी दलिया ,लाप्सी, फल, फ्रूट,हरी सब्जियां व बांटा आदि विभिन्न पोष्टिक पशु आहार सामग्री गायों को बफर डिनर के रूप में खिलाई और गौ सेवा अभियान के प्रकल्प का शुभारंभ किया गया ।
उल्लेखनीय है कि गौ सेवा का यह अभियान विगत 2 वर्षों से निरंतर जारी है जिसमें अनेक श्रद्धालु भक्त प्रत्येक गुरुवार को पहुंचकर रोगियों को औषधि युक्त पशु आहार का सेवन करवाते हैं इस अवसर पर गायों के स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना की गई । गौ सेवा चिकित्सकों ने सभी गौ भक्तों से आह्वान किया गया कि सभी गौ भक्त हरी घास के साथ लापसी दलिया, कपासिया ,खल भी गायों को खिलाएं ताकि पोष्टिक आहार से रोगी गायें जल्दी स्वस्थ हो सके।गौ सेवा अभियान में सहभागी बनने के लिए सभी गौ भक्त गौ सेवक एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।