धर्म
पोरवाल समाज द्वारा भगवान बलदेऊ जी की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ आयोजित
पोरवाल समाज द्वारा भगवान बलदेऊ जी की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ आयोजित
रामपुरा :: रामपुरा नगर में आज रविवार को पोरवाल समाज धानमंडी द्वारा पोरवाल समाज के आराध्य देव भगवान बलदेऊ जी की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया, इससे पूर्व कल सायं 4 बजे महिला मंडल द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई । साथ ही सांय 7 बजे भगवान सत्यनारायण जी की कथा का आयोजन हुआ। वहीं आज रविवार को प्रातः 9 बजे हवन पूजन एवं मंत्रोचार के साथ भगवान बलदेऊ जी कि मूर्ति स्थापना की गई । उसके पश्चात पोरवाल पंचायत भवन से जगदीश मंदिर तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमे ढोल बाजे भजनों के साथ महिला पुरुष बच्चे सभी समाज जन नाचते झुमते चल रहे थे। ततपश्चात समाजजनो का स्नेह भोज हुआ। इसी कड़ में आज सांय को भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा ।