पुलिस थाना रामपुरा द्वारा स्कुली छात्रों एवं आमजन के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन*

*पुलिस थाना रामपुरा द्वारा स्कुली छात्रों एवं आमजन के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन*

भारत सरकार द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह (NCSAM)” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिलेें के सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के दौरान चलाये जा रहे अभियान का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही उपयोग करनें, ऑनलाइन ठगी, फर्जी निवेश, अवैध लोन एप्स, सोशल मीडिया फ्रॉड एवं डिजिटल ब्लैकमेलिंग जैसे साइबर अपराधों से बचाव के उपायों से अवगत कराना है।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवल सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रामपुरा विजय सागरीयाasi अब्दुल अलीम खान द्वारा सांदिपनी लायब्रेरी एवं कौचिंग क्लास रामपुरा में छात्रों, शिक्षकों एवं आमजन को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी दी गई। स्कुली छात्रों एवं स्टॉफ को कार्यक्रम के दौरान निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जागरूक किया गया-
1️⃣ विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का ही उपयोग करें।
2️⃣ ऑनलाइन डेटिंग साइट्स से दूर रहें।
3️⃣ अपने ईमेल, सोशल मीडिया प्रोफाइल और नेट बैंकिंग के पासवर्ड मजबूत रखें व समय-समय पर बदलते रहें।
4️⃣ प्राइवेसी सेटिंग्स के माध्यम से अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखें।
5️⃣ विश्वसनीय व्यक्ति या सर्विस सेंटर से ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत कराएं।
6️⃣ ऑनलाइन लॉटरी, केबीसी, कैशबैक, जॉब, लोन, बीमा एवं शॉपिंग ऑफर्स जैसे प्रलोभनों से सतर्क रहें।
पुलिस अधिकारियों द्वारा कार्यक्रमों के दौरान बताया गया कि वर्तमान में डिजिटल अरेस्ट जैसे नए प्रकार के साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, जिनसे सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। जागरूकता अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कुली छात्रों एवं आमजन को यह भी बताया कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर ठगी, ऑनलाइन फ्रॉड या किसी प्रकार की डिजिटल धोखाधड़ी होती है, तो वे तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल NCRP पर अपनी शिकायत दर्ज करें। त्वरित सूचना देने से वित्तीय नुकसान की भरपाई की संभावना बढ़ जाती है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कुली छात्रों सहित स्कुल स्टॉफ एवं आमजन उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button