पुलिस थाना रामपुरा को मिली बडी सफलता “” ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना रामपुरा पुलिस द्वारा विगत 05 माह से लापता एक गुमशुदा महिला को अपने परिवार से मिलाया।
।

“” पुलिस थाना रामपुरा जिला नीमच को मिली बडी सफलता “”
ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत थाना रामपुरा पुलिस द्वारा विगत 05 माह से लापता एक गुमशुदा महिला को अपने परिवार से मिलाया
पुलिस मुख्यालय भोपाल के दिशा-निर्देशानुसार गुमशुदा व्यक्तियों के दस्तयाबी हेतु विशेष मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अंकित जायसवाल द्वारा जिले में गुमशुदा व्यक्तियों को दस्तयाब करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदया श्रीमती शाबेरा अंसारी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुरा श्री विजय सागरिया व थाना रामपुरा टीम द्वारा एक गुमशुदा रवीना (बदला हुआ नाम )उम्र 19साल 05 माह को ग्राम गोला थाना पीसांगन जिला अजमेर राजस्थान से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों से मिलाया ।
की गई कार्यवाही -अभियान के तहत थाने से विशेष टीमो का गठन किया गया। टीमों ने दीगर जिलों व दीगर राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर जाकर सतत सर्च अभियान चलाया। तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग एव मुखबीर सूचना का भी प्रभावी उपयोग कर परिवारों के चहरो पर मुरकान लौटाई ।
सराहनीय भुमिका- निरी. विजय सागरिया ,हरिसिंह सिसोदिया, सउनि नसीम अहमद, आर.597 विजय बारीवाल,आर.129 रघुवीर सिंह व टीम पुलिस थाना रामपुरा व प्र.आर. प्रदीप शिंदे ,आर. लखनप्रताप सिंह , आर कुलदीप सायबर सेल नीमच का सराहनीय योगदान रहा है।





