पुलिस की प्रेरणा का दिखा असर बाछड़ा समाज के एक ही गांव के 3 युवा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित*

*पुलिस की प्रेरणा का दिखा असर बाछड़ा समाज के एक ही गांव के 3 युवा पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित*
माननीय पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना के मंशानुरूप समाज के पिछड़े वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके तहत सन् 2017 के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नीमच श्री मनोज कुमार सिंह वर्तमान पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम रेंज द्वारा नीमच जिले के पिछड़े वर्ग के लोगों को जागरूक करने एवं निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने रक्षित केंद्र नीमच में निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई थी एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा भी इस हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे है जिसके फलस्वरूप नीमच जिले के बाछडा समुदाय के कई युवा प्रेरित होकर पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क कोचिंग का लाभ लेते हुए एवं ऑनलाइन कोचिंग की सहायता से पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2024 में भाग लेकर लिखित, शारीरिक एवं साक्षात्कार उत्तीर्ण कर थाना मानसा क्षेत्र के हाड़ी पीपलिया गांव के 3 युवाओं ने आरक्षक परीक्षा उत्तीर्ण की गई जिनमे दो सगे भाई 1. पिंकेश पिता मुकेश मालवीय जाती बाछडा, 2. हर्ष पिता मुकेश मालवीय जाति बाछडा एवं 3.अंशुल पिता रामपाल मालवीय जाति बाछडा जिनके द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से परीक्षा की तैयारी कर आरक्षक पद पर चयनित हुए । तीनों नौ जवानों के हौसला अफजाई एवं अन्य युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए SDOP मनासा श्री विमलेश उइके एवं TI मनासा शिव रघुवंशी द्वारा चयनित छात्रों का थाना मनासा पर माला पहनाकर मुंह मीठा कराया जाकर उत्साहवर्धन किया गया ।