नीमच

पुलवामा शहीदों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया श्रद्धा सुमन अर्पित l

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुरा की ओर से 14फरवरी शुक्रवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष महेश चांदना ने कहा कि विद्यार्थी परिषद द्वारा आज उन देशभक्त भारतमाता के लाल को याद कर उनसे प्रेरणा लेकर देशद्रोहियों, षड्यंत्रकारियों से देश के अंदर वैचारिक युद्ध छेड़ने की आवश्यकता है न कि युवाओं के नैतिक मूल्यों में गिरावट लाने के लिए वेलेंटाइन डे जैसे अव्यवहारिक त्योहार को मनाने की।

इसका विरोध हर स्तर पर होना चाहिए। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नगर मंत्री मनन माहेश्वरी ने बताया कि युवाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हमारे देश के लिए शहीद हुए वीरों को नमन करने का दिन है, न कि वेलेंटाइन डे जैसे फूहड़ पश्चिमी त्योहारों को बढ़ावा देने का। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राध्यापक छात्र-छात्राएं सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button