पीपल्दा में एक चौपाल आयोजित की गई
ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश जन अभियान के तहत लोगों को अवगत कराते हुए कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की

आज दिनांक 24/ 1/ 2026 को मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला मंदसौर की जिला समन्वयक महोदया श्रीमती तृप्ति बैरागीजी के दिशा निर्देशानुसार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पीपल्दा में एक चौपाल आयोजित की गई जिसमें ग्रामोदय से अभ्युदय मध्य प्रदेश जन अभियान के तहत लोगों को अवगत कराते हुए कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की – जैसे स्वच्छता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, संस्कारीत शिक्षा और गौ संरक्षण आदि बिंदुओं पर विस्तार से लोगों को समझाया और लोगों को संकल्प भी दिलाया गया, तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र भी दिए हैं। अभ्युदय मध्य प्रदेश के अंतर्गत सेक्टर प्रभारी एवं चयनित नवांकुर संस्था के अध्यक्ष राम प्रसाद मीणा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई है।और सेक्टर सह प्रभारी जगदीश मिश्रा द्वारा भी लोगों को समग्र ग्राम विकास हेतु समझाया है। और कहा गांव का विकास ही हमारे प्रदेश और देश का विकास है। और प्रस्फुटन समिति के सचिव राकेश सेठिया द्वारा प्रस्फुटन समिति की जानकारी दी गई है कार्यक्रम में ग्रामीण जन, मातृशक्ति एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की छात्राएँ शिल्पा मीणा, श्रीमती राधा भट्ट, धनकुंवर मीणा व निशा रावत उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन राम प्रसाद मीणा द्वारा किया गया है।अंत में आभार व्यक्त ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष ताराचंद माली द्वारा किया गया है।





