
पशुपतिनाथ मंदसौर से नीमच पहुंचे कांवड़िए, किया महादेव का जलाभिषेक
नीमच। श्रावण मास के पावन अवसर पर रविवार को मंदसौर के प्रसिद्ध श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालु मां शिवना का पवित्र जल कांवड़ में भरकर पैदल यात्रा करते हुए नीमच पहुंचे। यह यात्रा ब्रह्मलीन संत श्री सीतारामदास जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित की गई, जो श्री मंशापूर्ण दरबार जूना सतनारायण मंदिर, जयसिंह रोड पर सम्पन्न हुई।
रविवार रात्रि को यात्रा ने हिंगोरिया बालाजी मंदिर पर विश्राम किया। इसके पश्चात सोमवार को वहां से एक भव्य शोभायात्रा के रूप में कांवड़िए रवाना हुए, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंशापूर्ण दरबार पहुंचे। वहां विधिवत जलाभिषेक कर कांवड़ यात्रा का समापन हुआ।
इस दौरान मंदिर परिसर में सावन भर अखंड रामायण पाठ का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव से सहभागी हो रहे हैं। मंदिर प्रांगण हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठा।