मध्यप्रदेशनीमच

नीमच सिंगोली रोड़ की हालत नाज़ुक , सड़क पर गड्ढे या गढ्ढे में सड़क,, जनप्रतिनिधि मोन,,

नीमच सिंगोली रोड़ की हालत नाज़ुक , सड़क पर गड्ढे या गढ्ढे में सड़क,, जनप्रतिनिधि मोन, सिंगोली, मध्यप्रदेश को राजस्थान से जोड़ने वाली सड़क जो नीमच से कोटा को जोड़ती है उसकी हालत इतनी गम्भीर है ओर आज वेंटीलेटर पर है परन्तु उसका इलाज करने वाला कोई नहीं है सिर्फ आश्वासन के अलावा जबकि इस रोड पर अनेक बार क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सा का भ्रमण होता है , साथ ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना होता है फिर भी यह अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, अनेक बार जाम की स्थिति बन जाती है जिससे राहगीरों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है , विशेष रूप से सिंगोली नगर में रोड़ की हालत बहुत गंभीर है बड़े बड़े गड्ढे पढ़ें हुए हैं और सिर्फ गिट्टी डाल कर भरने का प्रयास किया जिससे गिट्टी उछल कर आने से दुकानदार परेशान हो रहे हैं, और दुघर्टना का भय बना रहता है, आखिर कब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जागेंगे और कब यह रोड़ बनेगा,, सिर्फ विकास के वादे करते हैं परन्तु सिंगोली क्षेत्र विकास के नाम पर कोई बढ़ी उपलब्धि नहीं पा सका सिर्फ आश्वासन के अलावा सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती

Related Articles

Back to top button