नीमच में श्री राणी सती दादी धाम का तृतीय वार्षिकोत्सव का भक्तिमय माहौल, धानुका परिवार ने चढ़ाई ध्वजा

नीमच में श्री राणी सती दादी धाम का तृतीय वार्षिकोत्सव का भक्तिमय माहौल, धानुका परिवार ने चढ़ाई ध्वजा

नीमच, 30 नवंबर (नप्र)। शहर के उपनगर बघाना स्थित प्रसिद्ध श्री रानी सती दादी धाम मंदिर का तृतीय वार्षिकोत्सव रविवार को बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। सुबह से ही दादीजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। बालाजी धाम मंदिर परिसर के समीप स्थित इस धाम में दिन की शुरुआत विशेष धार्मिक अनुष्ठानों से हुई, जिसमें वैदिक पूजन-अभिषेक, आकर्षक श्रृंगार और ध्वजारोहण प्रमुख रहे।
वार्षिकोत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए दिल्ली और कलकत्ता से आए कारीगरों द्वारा मंदिर परिसर और दिव्य दरबार को सुंदर फूलों, लाइटिंग और पारंपरिक साज-सज्जा से सजाया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। पूरे वातावरण में “दादीजी की जय” के जयकारे गूंजते रहे।

धानुका परिवार ने परंपरा के अनुसार विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए सभी तैयारियां पूर्व में ही पूरी कर ली गई है। शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलती रही और भक्तों ने दादी रानी सती से सुख-समृद्धि की कामना की।
वार्षिकोत्सव के दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था और मंदिर परिसर देर रात तक भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा।





