नीमच

नीमच में वृहद मतदाता जागरूकता वाहन रैली आयोजित, मतदाताओं को दिया मतदान का न्‍यौता

नीमच में वृहद मतदाता जागरूकता वाहन रैली आयोजित

कलेक्‍टर एवं एसपी वाहन रैली में हुए शामिल- मतदाताओं को दिया मतदान का न्‍यौता

नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं स्वीप नोडल अधिकारी गुरुप्रसाद की उपस्थिति में गुरुवार को बस स्टैंड नीमच से विशाल मतदाता जागरूकता वाहन रैली आयोजित की गई। यह वाहन रैली बस स्टैंड से प्रारंभ होकर फवारा चौक, विजय टॉकीज, चौक्कन्ना बालाजी, रेलवे स्टेशन, सीआरपीएफ चौराहा, लायंस पार्क, एलआईसी चौराहा, मेसी शोरूम, विश्राम गृह होते हुए कलेक्टर कार्यालय नीमच पर पहुच कर सम्पन्‍न हुई।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने रैली के दौरान जगह-जगह उपस्थित मतदाताओं को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतदान दिवस 17 नवम्‍बर 2023 को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने का न्‍यौता पत्र भी भेंट किया। कलेक्‍टर श्री जैन , एसपी अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद उपस्थित थे।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बताया, कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है, शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए और लोगों को जागरूक कर, बूथ पर जाकर, मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए विभिन्‍न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के तहत यह विशाल वाहन रैली का आयोजित की गई है। इस रैली में सभी प्रकार के वाहन शामिल है जो शहर में करीब 10 किलोमीटर का सफर तयकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे है और आगामी 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए आमजनों को प्रेरित कर रहे है।

Related Articles

Back to top button