नीमच

नीमच जिले में सैनिकों के कल्‍याणार्थ 50 लाख रूपये की सहयोग राशि संग्रहण का लक्ष्‍य, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं ने सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर अधिकाधिक आर्थिक सहयोग का विश्‍वास दिलाया

नीमच जिले में सैनिकों के कल्‍याणार्थ 50 लाख रूपये की सहयोग राशि संग्रहण का लक्ष्‍य

स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं ने सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर अधिकाधिक आर्थिक सहयोग का विश्‍वास दिलाया

नीमच। सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस के अवसर पर सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों उनके आश्रितों के कल्‍याण के लिए नीमच जिले से इस वर्ष 50 लाख रूपये की सहयोग राशि संग्रहित कर, जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड के खाते में जमा करवाने का लक्ष्‍य रखा गया है। जिले की सभी स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर अपनी संस्‍था की ओर से अधिकाधिक आर्थिक सहयोग करने का विश्‍वास दिलाया है।

कलेक्‍टर दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को कलेक्‍टर सभाकक्ष नीमच में जिले की विभिन्‍न स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं , सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी ने एक स्‍वर में सैनिकों के कल्‍याण के लिए हर सम्‍भव अधिकाधिक आर्थिक सहयोग का विश्‍वास दिलाया। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह, सुश्री प्रीती संघवी, एसडीएम डॉ. ममता खेडे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

बैठक में कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बताया कि सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस हर वर्ष 7 दिसम्‍बर को मनाया जाता है। यह दिवस भारतीय सेना के तीनों अंगों के ऐसे वीर जवानों के सहायतार्थ मनाया जाता है, जो देश की एकता, अखंडता की रक्षा एवं सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए या सदा के लिए अपंग हो गए। इन वीर जाबांज जवानों की कुर्बानी को याद करने के लिए राष्‍ट्र द्वारा हर वर्ष 7 दिसम्‍बर को सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस प्रतीक स्वरुप वाहन और टोकन ध्‍वज वितरण कर मनाया जाता है और प्रतिकात्‍मक ध्‍वजों के वितरण के दौरान स्‍वैच्‍छा से दी गई दान राशि एकत्रित की जाती है।

इस निधि से प्राप्‍त दान राशि का इस्‍तेमाल इन वीर सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के पूनर्वास तथा कल्‍याणार्थ किया जाता है। इसके अलावा एकत्रित की गई राशि से पूर्व सैनिकों के बच्‍चों को छात्रवृत्ति, पुत्री विवाह, अपंगता अनुदान, अंत्‍येष्टि अनुदान, मानसिक व शारीरिक विकलांग बच्‍चों हेतु अनुदान आदि पुण्‍य कार्य भी किए जाते है।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्‍याण के लिए सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर जिले के नागरिकों, स्‍वयंसेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों और सभी से मुक्‍तहस्‍त से अधिकाधिक आर्थिक सहयोग करने की अपील की है।

कलेक्‍टर श्री जैन ने कहा, कि गैर शासकीय संस्‍थाएं, सामाजिक संस्‍थाएं से आग्रह है, इस निधि में अधिक से अधिक राशि दान एकत्र कर देश के वीर सैनिकों का सम्‍मान करने का सौभाग्‍य प्राप्‍त करें। कलेक्‍टर श्री जैन ने अपील की है, कि इस निधि में संग्रहित दान राशि सीधे जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय द्वारा नियंत्रित खाता क्रमांक 10752354110, Amalgamated Special Fund for Rehabilitation and Re-construction of ESM of MP, State Bank of India, Main Branch, Mandsaur, IFSC Code SBIN0000422 में चेक, ड्राफ्ट, नेफ्ट से या सीधे बैंक, जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय में नगद जमा कर सकते है। सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस में दान की गई राशि पर, आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297(2) (के) के अंतर्गत आयकर से छूट का भी प्रावधान है।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने कहा कि 7 दिसम्‍बर को सशस्‍त्र झण्‍डा दिवस पर विभिन्‍न स्‍तर के अधिकारीयों, भूतपूर्व सैनिकों के साथ नीमच शहर का भ्रमण कर सैनिकों के कल्‍याण के लिए आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित करेंगे। स्‍वयंसेवी संस्‍थाएं, संगठन अपने समाज, संगठन के सदस्‍यों के साथ चर्चा कर, अधिकाधिक आर्थिक सहयोग करें। कलेक्‍टर ने कहा कि जिले के प्रत्‍येक नागरिक, सैनिको के कल्‍याणार्थ इस अभियान में भागीदारी बने। प्रत्‍येक व्‍यक्ति 100 रूपये से लगाकर कम से कम एक हजार रूपये का आर्थिक सहयोग अवश्‍य करें।

Related Articles

Back to top button