नीमच के समता चौराहा के पास मल्टी में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मौके पर एसपी अंकित जायसवाल और पुलिस टीम पहुंचकर जाँच में जुटी

नीमच के समता चौराहा के पास मल्टी में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मौके पर एसपी अंकित जायसवाल और पुलिस टीम पहुंचकर जाँच में जुटी
नीमच। नीमच के समता चौराहा के पास मल्टी में महिला की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मौके पर एसपी अंकित जायसवाल और पुलिस टीम पहुंचकर जाँच में जुटी। में देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां घर में अकेली महिला पर अज्ञात हमलावर ने तेज धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंसल चौराया स्थित बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर घर में अकेली महिला श्रीमती लीला देवी पति गिरधारी लाल गोयल उम्र 55 वर्ष की धारदार हथियार से किस अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मल्टी में श्रीमती लीलादेवी घर में अकेली थी, जिसके बाद शाम गिरधारीलाल घर पहुंचे, तो महिला पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, नीमच कैंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
वहीं नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि पुलिस को रात 8.00- 8.15 बजे सूचना मिली कि यहां मल्टी में एक महिला लीलादेवी घर पर संदिग्ध अवस्था मे मृत मिली है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है जिसमें पुलिस टीम लगी हुई है, जांच पड़ताल कर रही है। अभी हम सीसीटीवी फुटेज वगैरह खंगाल रही है। महिला के गले और सिर पर किसी नुकीले हथियार से वार किया हुआ है।