नियम विरूद्ध अवैध रूप से संचालित सभी लैबो पर एक सप्‍ताह में सख्‍त कार्यवाही की जाए-श्री चंद्रा

नियम विरूद्ध अवैध रूप से संचालित सभी लैबो पर एक सप्‍ताह में सख्‍त कार्यवाही की जाए-श्री चंद्रा

जिले में शासन द्वारा निर्धारित मापदण्‍डों का पालन नहीं करते हुए अवैध रूप से संचालित सभी पैथालाजी लैब को चिन्हित कर, उनके विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही करें। यह कार्य एक सप्‍ताह में पूरा कर अगली टी.एल.में पालन प्रतिवेदन प्रस्‍तुत करें। एसडीएम भी अपने क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित लैबो के विरूद्ध कार्यवाही की नियमित मॉनिटरिंग समीक्षा कर तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को इस कार्य में सहयोग करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में मंगलवार को मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी , सिविल सर्जन एवं संबंधित सभी एसडीएम को दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश व जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button