नीमच

नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्यवाही, बाईक सवार से 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हैरोईन(स्मैक) और 300 ग्राम अल्प्राजोलम जप्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

नीमच। नीमच नारकोटिक्स विंग को अवैध हिरोइन और अल्प्राजोलम के साथ एक आरोपी पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।
श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महोदय व श्रीमान पुलिस उप महा निरीक्षक महोदय के निर्देशन एवम श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में नारकोटिक्स सेल थाना इंदौर प्रकोष्ठ नीमच के थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सेंगर व उनकी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक गोपनीय सूचना के आधार पर हवाई पट्टी रोड के पास महू नीमच बायपास हाईवे रोड मंदसौर पर एक मोटर सायकल सवार के कब्जे से 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हैरोईन(स्मैक) ओर 300 ग्राम अल्प्राजोलम कुल कीमती 34 लाख रूपये जब्त कर आरोपी व्यक्ति को एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी से मादक पदार्थ के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। कार्यवाही में थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सेंगर व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button