नीमच

नामांकन की भव्य तैयारी को लेकर श्री परिहार ने ली बैठक, 26 अक्टूबर को धूमधामके साथ नीमच भाजपा प्रत्याशी श्री परिहार हजारों समर्थको व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखि ल करेंगे

नीमच । नीमच विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी दिलीप सिंह परिहार का चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है जगह-जगह जनसंपर्क एवं बैठकों का दौर जारी है विगत 23 अक्टूबर को भव्यता के साथ विधानसभा कार्यालय का शुभारंभ हो चुका है इसी कड़ी में 26 अक्टूबर को धूमधामके साथ नीमच भाजपा प्रत्याशी श्री परिहार हजारों समर्थको व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखि ल करेंगे ।

जिस हेतु प्रदेश से किसी बड़े नेता के आगमन सुनिश्चित करने एवं नामांकन की भव्य तैयारी हेतु भाजपा कार्यालय तपो भूमि पर प्रत्याशी श्री परिहार द्वारा कामकाजी बैठक ली , जिसमें उनके द्वारा बताया कि युद्ध का बिगुल बज चुका है सेनाएं आमने-सामने है और हमारा कार्यकर्ता पूरी मुस्तेदी के साथ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को विगत कार्यकाल के जनहितेशी कार्यों को बताने का एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए गए

कार्यों को दिखाकर इसी विकास की कड़ी को आगे बढ़ाने हेतु भाजपा के पक्ष में घर-घर पहुंच काका मौसी बुआ कह मतदाताओं को वोट करने हेतु प्रेरित कर रहा है। हमने जो पन्ना प्रमुख बनाए हैं वह भी अपने कार्य में लगे हैं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं आमजनों का आशीर्वाद निरंतर मिल रहा है इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमें 26 तारीख को अपने प्राण प्रण से लगकर नामांकन रैली को भव्यता प्रदान करनी है।

इस अवसर पर जिलापंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान,नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,महेंद्र भटनागर,राकेश भारद्वाज,हेमंत हरित,राकेश पप्पू जैन,महामंत्री सुखलाल पवार,देवीलाल पटेल,मेहरसिंह जाट,आदित्य मालू ,ललित गुवाला,मोहनसिंह राणावत,योगेश जैन, दीपक नागदा,अर्जुनसिंह सिसोदिया,मीना जायसवाल,वंदना खंडेलवाल,दारासिंह यादव,रोशन वर्मा,संदीप पंवार, किशन अहीरवार,दिलीप सुतार,विकास गोयल,दुर्गेश शर्मा,रामगोपाल पाराशर,विस्तारक जितेंद्र शर्मा,कृष्णा मेहरा,सुनील कटारिया,शुभम शर्मा,निलेश पाटीदार,मुकेश सिसोदिया,अशोक जोशी,लोकेश चांगेल,विनोद नागदा,अशोक रामचंदानी,शालेंद्र ठाकुर, जीशान कुरैशी,लक्ष्मीनारायण धाकड़,नारायण खंडेलवाल,अशोक सैनी,दलीचंद दरकुनिया आदि रहे उपस्थित।

Related Articles

Back to top button